अमृत महोत्सव के दृष्टिगत भारत नेपाल बार्डर पर एसएसबी व पुलिस अलर्ट,सोनौली मे एस एसबी के डीआईजी कमांडेंट ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा को लेकर लोगों में जबरजस्त उत्साह है। इसको लेकर भारत नेपाल के सीमा पर एसएसबी पुलिस और एजेंसियां एलर्ट पर है। नेपाल बार्डर के सोनौली में एसएसबी द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।
जिले के भारत नेपाल सीमा के सोनौली में आज एसएसबी के डीआईजी कमांडेंट ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 15 अगस्त के दृष्टिगत बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर है। इसके अलावा एसएसबी सीमा पर आने जाने वालों पर विशेष नजर बनाए हुए है। सघन जांच के बाद ही लोगो को भारत मे प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा एसएसबी का स्वान दस्ता और इंटेलिजेंस की टीमें भी जांच पड़ताल कर रही हैं ताकि देश के इस बड़े त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इस सम्बंध में एसएसबी के डीआईजी महेश कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग और अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से कंट्री सेफ्टी का काम सबके सहयोग से किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ इनपुट्स मिल रहे है उस पर भी गहनता से जांच की जा रही है। डीआईजी एसएसबी महेश कजमार ने बताया कि जिले में लंबी सीमा भारत नेपाल से जुड़ी हुई है और पूरी तरह से खुली हुई है।भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग और चेक पोस्ट के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल पुलिस के सहयोग से जांच पड़ताल और मुस्तैदी के साथ रखवाली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील